अनूपगढ, 2 फरवरी। अनूपगढ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामसिंहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था ठीक और संतोषजनक पायी गई। उपखंड अधिकारी श्रीमती बिश्नोई ने बताया कि चिकित्सक और स्टाफ हेतु आवास क्वार्टर की स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने बताया कि भवन की सुरक्षा हेतु चारदीवारी जर्जर हालत में है। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों से वार्ता की तो मरीजो ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा समय पर सही उपचार प्रदान किया जा रहा है।
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई