–वालंटियर्स को वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर सहायता करने के सम्बंध में किया प्रशिक्षित
अनूपगढ़, 21 नवम्बर। जिला नोडल स्वीप प्रभारी के निर्देशानुसार 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केदो पर वृद्धजन एवं दिव्यांगजन की सहायता के लिए लगाए गए स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस विद्यार्थियों को मंगलवार को पंचायत समिति हॉल अनूपगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोशन लाल, भारत स्काउट गाइड सचिव प्रभारी राजाराम डाल और विशेष वरिष्ठ शिक्षक सीताराम ने सभी वालंटियर्स को वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर सहायता करने के लिए मतदान स्थल तक लाने और वापस छोड़ने, साइन लैंग्वेज आदि की जानकारी दी। भारत स्काउट गाइड प्रभारी राजाराम डाल ने सभी वॉलिंटियर्स को उनके दायित्वों को समझाते हुए कहा कि वॉलिंटियर्स की आयु 18 वर्ष से कम होने के लिए बच्चे मन के सच्चे होते हैं, इसीलिए इनका वालंटियर के रूप में चयन किया जाता है। पिछले कई चुनावों में स्काउट गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस आदि के विद्यार्थी मतदान केंद्रों पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, जिन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त होते हैं। विशेष शिक्षक सीताराम ने बच्चों को गैर राजनीतिक रहकर पूरी निष्ठा और लग्न से निष्पक्ष एवं निःस्वार्थ भाव से सेवा करने, वृद्ध जनों को मतदान कक्ष तक लाने और वापस छोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से इंद्रजीत पूनिया, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश रोलण, कुलदीप भाटिया, गुरदत सिंह, निर्मल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पधारे डॉक्टर सहित अध्यापक भारत स्काउट गाइड, हिंदुस्तान स्काउट गाइड एनसीसी/एनएसएस के काफी संख्या में वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

History of today Thursday 23 may 2024
आज का इतिहास गुरुवार 23 मई 2024 बैसाख शुक्ल पूर्णिमा CHC OPD 8