केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल एवं जिला कलेक्टर श्री मीणा ने ग्राम पंचायत 2 एसटीआर में आयोजित शिविर में की शिरकत

विकसित भारत संकल्प यात्रा

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल एवं जिला कलेक्टर श्री मीणा ने ग्राम पंचायत 2 एसटीआर में आयोजित शिविर में की शिरकत

केंद्र सरकार की मंशा है कि सभी पात्र नागरिकों को योजनाओं का मिले लाभ : श्री मेघवाल

शिविर के माध्यम से योजनाओं से आमजन को किया जा रहा लाभान्वित

योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन से केंद्रीय मंत्री ने किया आग्रह
(फोटो सहित)

अनूपगढ, 10 जनवरी। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम व्यक्ति के जीवन को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजना में शुरू की हुई है जिसमें आमजन रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ उठाएं क्योंकि केंद्र सरकार की मंशा है कि पात्र व्यक्ति योजनाओ से लाभान्वित हो। उन्होंने यह बात जिले के घड़साना ब्लॉक की ग्राम पंचायत 2 एसटीआर में बुधवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आमजन को सम्बोधित करते हुए कही। शिविर में केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल के अलावा जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा तथा अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान ने शिरकत कर शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित बदल संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने के साथ-साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में सब की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, उज्ज्वला, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा, कृषि, महिलाओं, छात्रों एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल एवं जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगे गए स्टॉल्स का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्र नागरिकों का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर में लगे मेडिकल कैंप में किया जा रहे हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य का अवलोकन किया। शिविर के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल एवं जिला कलेक्टर श्री मीणा ने विकसित भारत के संबंध में आमजन को संकल्प दिलाते हुए धरती कहे पुकार के, मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से सुसज्जित वर्ष 2024 के कैलेंडर, योजनाओं के पोस्टर एवं बुकलेट का आमजन में वितरण किया गया। इस अवसर पर अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।
वही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2 एसटीआर के अलावा अनूपगढ ब्लॉक की 90 जीबी, रायसिंहनगर की 3 एमके तथा श्रीविजयनगर की उपतहसील जैतसर में शिविर का आयोजन हुआ।

गुरूवार को यहां लगेगा शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 30 अपीड़ी, रायसिंहनगर की उडसर तथा श्रीविजयनगर के 2 जीबी में शिविर लगेगा।

Share:

More Posts

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122

                            गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा  चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर

History Gurudwara Fatehgarh@SH#EP=121

                                          गुरूद्वारा_फतेहगढ़_साहिब सरहंद जिला फतेहगढ़भारत के पंजाब राज्य में पटियाला से 50 किलोमीटर चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ 

History Gurudwara morinda@SH#EP=120

                                      कोतवाली मोरिंडा   गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब शहर के ऐतिहासिक महत्व को जोड़ता है। यह वह जेल (कोतवाली) थी जहां

History Gurudwara shedi@SH#EP=119

                                                   इतिहास गंगू ब्राह्मण सहेडी गंगू  एक ब्राह्मण, आनंदपुर साहिब में एक सेवादार था जो गुरु घर में