–शिविर में वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को किया गया लाभान्वित
–जिले की 5 ग्राम पंचायतों में रविवार को लगा शिविर
अनूपगढ, 17 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जिले की 5 ग्राम पंचायतो में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। सभी शिविरों में जागरूकता वैन द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा प्रभारी अधिकारियों ने लाभार्थियों से संवाद किया। शिविर में उपस्थित समस्त नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित करने के संदर्भ में सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 54 जीबी में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। शिविर में आमजन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले में 17 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली 2 ग्राम पंचायतो में जागरूकता वैन के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से वंचित नागरिक को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में पहुंची वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं से मिलने वाले लाभ से लोगों को अवगत करवाया गया। इस दौरान शिविर में प्रतियोगिता एवं ड्रोन प्रदर्शन सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर ने योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, तहसीलदार श्री राजेंद्र चौधरी एवं सरपंच श्री भगवान सिंह सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अलावा घड़साना की ग्राम पंचायत 3 एसटीआर में एडीएम सुश्री प्रियंका तलानिया एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान शिविर में सामूहिक शपथ ग्रहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजीविका द्वारा विभिन्न उत्पादों से सुसज्जित स्टॉल लगाई गई। शिविर में योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसी तरह रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 11 टीके एवं ठाकरी में उपखंड अधिकारी भारती फुलफकर ने उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी को गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया।
इसी तरह श्री विजयनगर की ग्राम पंचायत 50 जीबी में लगे शिविर में एसडीएम श्रीमती सीता शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद करके केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित कर रहे वर्ष 2024 के कैलेंडर का वितरण किया गया। शिविर में जागरूकता वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।