अनुपगढ-सेवा भारती अनूपगढ द्वारा संचालित स्वर्गीय रामप्यारी चावला मैमोरियल नि:शुल्क लाईब्रेरी व बिहारी बस्ती में संचालित नि:शुल्क कॉचिगं केंद्र के विजिट हेतु रावतसर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई व अनुपगढ मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी पंकज जांगिड़ पधारे बच्चों की होंसला अफजाई की व्ब च्चों को मार्गदर्शन दिया गया
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई