राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अनूपगढ़ विधानसभा के मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. जहा राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है वही अनूपगढ़ की जनता ने भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी को अनदेखा कर काँग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शिमला नायक को भारी मतों से विजयी बनाया।
मतदाताओ ने पूर्व विधायक पवन दुग्गल को पहले ही अनदेखा कर दिया था इस बार शिमला बावरी संतोष बावरी को भी अनदेखा कर शिमला नायक पर भरोसा जताते हुए विधायक का ताज पहनाया है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा शिमला नायक मतदाताओं के भरोसे पर कितना खरा उतरती है। मतदाताओं ने पूर्व विधायकों को दिखाया घर का रास्ता शिमला नायक को लेना होगा सबक।
काँग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक ने कुल 1,02,746 वोट हासिल कर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संतोष बवारी(पूर्व विधायक) को 37,881 वोट से पटखनी दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बागी प्रत्याशी शिमला बावरी को 10,933 मत मिले, व शोभा सिंह(CPI) को 8886 मत मिले।
शिमला देवी नायक (INC) – 1,02,746
संतोष बावरी (BJP) – 64,865
शिमला बावरी (IND) – 10,933
शोभा सिंह (CPI) – 8886
नोटा (NOTA) – 1847
किशन लाल मेघवाल (BSP) -1637
सुंदर पाल (RLP) -1609
ओमप्रकाश (MKAD) – 66
