चोरी पर लगाम कब अनुपगढ में प्रतिदिन ओसत एक बाइक हो रही चोरी

         शहर के भामाशाह गणमान्य नागरिकों को भी नही बक्श रहे चोर

   दिन दिहाड़े सरेयाम घरों में व् बाइक चोरी की हो रही वारदात अनेक बार चोरो के cctv फुटेज भी आए सामने शहरहित व् गरीब लोगो को करोड़ो रूपये दान में देने वाले गणमान्य भामाशाह मोहित छाबड़ा बाइक चोरी ने खड़े किए बड़े सवाल    

अनुपगढ-शहर में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाये हो रही हे अनुपगढ में प्रतिदिन ओसत एक बाइक चोरी हो रही हे ज्यादातर बाइक मालिक तो मुकदमा दर्ज करवाना भी उचित नही समझते हे चोरो के होंसले इतने बुलंद हो गये हे की दिन दिहाड़े सरेयाम बाइक चोरी कर ले जाते हे बाइक चालक बाइक रोककर दस मिनिट कोई काम जाता हे तो वापिस आने पर बाइक गायब मिलती हे अब चोर शहर के भामाशाह गणमान्य नागरिकों को भी नही बक्श रहे हे चार  दिन पहले शहर के गणमान्य व्यापारी व्  भामाशाह मोहित छाबड़ा की बाइक चोरी हो गई जिसने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया हे इससे आमजन अपने आप को और भी असुरक्षित महसूस करने लगा हे गोरतलब हे की मोहित छाबड़ा शहरहित व् गरीब लोगो को करोड़ो रूपये दान में दे चुके हे बाइक के बराबर मोहित छाबड़ा प्रतिदिन दान में देते हे कही भी कोई सहयोग की जरूरत होती हे तो मोहित छाबड़ा को जरुर याद किया जाता हे परंतु चोरों की ओछी हरकत से मोहित छाबड़ा कही ना कही हताश हुये हे बाइक चोरी के कई बार cctv फुटेज भी सामने आए हे परंतु चोर अभी तक पकड़ में नही आए हे वही घरों व् दुकानों में भी आए दिन चोरी की वारदात हो रही हे कोई भी नागरिक एक दिन के लिय बाहर जाता हे तो सुबह घर के ताला टुटा मिलता हे सोचनीय बिंदु हे की कुछ समय पूर्व शाम को मात्र दो घंटे हेतु परिवार अनुपगढ में ही अपने भाई के घर किसी पार्टी में गया था वापिस आने पर घर का ताला टुटा हुआ व् कीमती सामान गायब मिला चोर पुरे शहर में रेकी कर नजर बनाकर रखते हे कोनसा घर सुना हे बड़ा सवाल यही हे की चोर रेकी करते हे चोरी करते हे  दिन रात शहर में ही घूमते हे फिर भी पकड़ में नही आ रहे हे चोरी के अनेक  cctv फुटेज भी सामने आई हे फुटेज देखने से प्रतीत होता हे की चोर युवा वर्ग के पढ़े लिखे हे घरों में भी अनेक वारदात सरेयाम दिन दिहाड़े हो चुकी हे आए दिन होने वाली चोरियों से दुकनदारो की नीद हराम हो गई हे दुकानों में लाखों रूपये का माल रहता हे जिसे चोर ताला तोडकर रातों रात पार कर देते हे सुबह माथा पकडकर रोने के सिवा दुकनदार को कुछ भी हासिल नही होता सब कुछ चोरी हो जाने पर दुकन दार द्वारा लिया गया उधार चुकाना व् आगे का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता सबके मुह पर एक ही सवाल हे चोर कब पकड़ में आएंगे और चोरियों पर कब लगाम लगेगी

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू