अनुपगढ पुलिस तुरंत कारवाई करते हुये हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही हे विधुत विभाग की कनिष्ठ अभियंता सुश्री सोनिका कस्वा ने बताया की विधुत चोरी रोकने हेतु विधुत टीम के साथ गई थी दोराने कारवाई पता चला की वार्ड न.30 में रजाक पुत्र शखी मोहमद सर्विस लाईन से सीधी तार लगाकर विधुत चोरी कर रहा हे जिस पर दोराने कारवाई रज्जाक ने विधुतकर्मी अनूपसिंह पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया जिससे अनूप सिंह के हाथ पर गहरी चोट आइ हे रज्जाक विधुत टीम से गाली गलोच करने लगा व् राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई पुलिस धारा 332,353 में मुकदमा दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही हे

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन