अनुपगढ-भारत विकास परिषद ने मकर सक्रांति पर होने वाली गरीब कन्याओ की शादी की तेयारिया शुरू कर दी हे प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र गोड ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरुरतमन्द गरीब कनयाओ की शादी करवाई जाएगी जिसकी तेयारियो हेतु आज गणेश मन्दिर में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रुपरेखा तेयार की गई राजेंद्र गोड ने बताया की गरीब कन्याओ की शादी के साथ साथ रक्तदान शिविर काडा वितरण व् पोधा रोपण भी किया जायेगा बैठक के बाद कार्यक्रम के प्रचार हेतु हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया गया बैठक में परिषद सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई