विकसित भारत संकल्प यात्रा : ग्राम पंचायत 3 एनडी व करडवाली में शिविर आयोजित

नगर परिषद अनूपगढ द्वारा शहरी क्षेत्र में लगाया गया शिविर

शिविरों में केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को किया जा रहा लाभान्वित

अनूपगढ, 13 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोेने तक पहुंच रही हैं। आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अनूपगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 3 एनडी तथा रायसिंहनगर के करड़वाली में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया और मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं धरती कहे पुकार के सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया।

नगरपरिषद ने लगाया शिविर
इसके अलावा नगर परिषद अनूपगढ़ की ओर से शहरी क्षेत्र में फॉलोअप शिविर लगाया गया। नगरपरिषद द्वारा नंबर 03,04 एवं 05 का शिविर बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जानकारी दी गई। इस कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने आमजन को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप के लाभार्थियों का बीपी व शुगर भी जांचा गया। शिविर में एसडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, सुरेंद्र पूनिया अधिशासी अभियन्ता नगर परिषद एवम वार्ड पार्षद श्रीमती विजेता रानी शामिल हुए। वही 14 जनवरी को वार्ड नंबर 6 व 7 का शिविर राज्य के प्राथमिक विद्यालय संख्या 5 तथा 15 जनवरी को वार्ड नंबर 8, 9 व 10 का शिविर बत्रा धर्मशाला में आयोजित होगा।

Share:

More Posts

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122

                            गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा  चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर

History Gurudwara Fatehgarh@SH#EP=121

                                          गुरूद्वारा_फतेहगढ़_साहिब सरहंद जिला फतेहगढ़भारत के पंजाब राज्य में पटियाला से 50 किलोमीटर चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ 

History Gurudwara morinda@SH#EP=120

                                      कोतवाली मोरिंडा   गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब शहर के ऐतिहासिक महत्व को जोड़ता है। यह वह जेल (कोतवाली) थी जहां

History Gurudwara shedi@SH#EP=119

                                                   इतिहास गंगू ब्राह्मण सहेडी गंगू  एक ब्राह्मण, आनंदपुर साहिब में एक सेवादार था जो गुरु घर में