अनूपगढ, 1 फरवरी। जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण द्वारा गुरुवार को विभिन्न ईमित्र कियोस्क केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहारण ने गांव 5 ए में संचालित ईमित्र केंद्र का निरीक्षण करते हुए कियोस्क संचालक को निर्देशित किया कि आमजन से योजनाओं एवं ईमित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लेने के कहा। इस दौरान उन्होंने ईमित्र कियोस्क केंद्र का जायजा भी लिया।

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122
गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर