– अभियंताओं की बैठक लेकर शहरी जल एवं जल मिशन योजना के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के लिए किया निर्देशित
अनूपगढ, 01 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत अनूपगढ़ के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र झांब द्वारा शहरी जल योजना रायसिंहनगर एवं जल जीवन मिशन में प्रगतिरत जल योजना 22 पीएस, 25 पीएस एवं 68 एनपी का गुरूवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अलावा उपखंड कार्यालय में अधीक्षण अभियंता जितेंद्र झांब ने सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर जल जीवन मिशन में प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए ताकि आगामी गर्मी से पूर्व आमजन को योजना से लाभान्वित किया जा सके। अधीक्षण अभियंता जितेंद्र झांब ने बताया कि शहरी जल योजना रायसिंहनगर के उच्च जलाशय का सिविल वर्क एवं आरजीएफ सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है तथा पाइपलाइन का कार्य प्रगतिरत है जिसे एक महीने में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है ताकि गर्मी से पूर्व समस्याग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारू हो सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजना 22 पीएस में उच्च जलाशय, आरएचएफ व स्टोरेज टैंक का कार्य प्रगतिरत है जिसे जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त योजना के शेष कार्य भी जल्द शुरू करवाने के लिए सहायक अभियंता एवं संवेदक को निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता जितेंद्र झांब ने बताया कि योजना 25 पीएस में आरजीएफ निर्माण कार्य व स्टोरेज टैंक की सिल्ट निकालने का कार्य प्रगतिरत है जिसे नहरबंदी से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं तथा योजना में प्रगतिरत कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल योजना 68 एनपी का कार्य पूर्ण हो चुका है और कनिष्ठ अभियंता को पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है।