अनुपगढ तहसील के 12 एल ऍम निवासी मनीष कुमार पुत्र पंछी राम जाती सुथार ने जिला कलक्टर को मांग पत्र देकर आरोप लगाया हे की उसकी पुत्री शिवानी ने नहरावाली के निजी स्कुल चाणक्य में कक्षा एक से तीन तक अध्यन किया था कक्षा चार में शिवानी को अन्य स्कुल में लगा दिया गया चाणक्य स्कुल प्रबन्धन ने अभी तक शिवानी की टीसी नही दी हे जिससे उसका एक साल खराब हो जायेगा मनीष ने बताया की स्कुल की कोई फ़ीस बकाया नही हे
इस बारे में स्कुल के प्रिंसिपल पवनकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की शिवानी की ग्यारह हजार फ़ीस बकाया हे प्रार्थी पूर्व में cbeo साहब को भी शिकायत कर चूका हे जिसमे छ हजार फ़ीस देने की सहमती हुई थी मनीष कुमार ने छ हजार फ़ीस भी नही दी हे फिर भी बच्ची के भविष्य को देखते हुये स्कुल प्रबंधन टीसी देने हेतु तेयार हे मनीष कुमार स्कुल में टीसी लेने हेतु एक बार ही आए थे दुबारा कभी आए ही नही