1.अनूपगढ को नशा मुक्त बनाने के संकल्प की पूर्ति में माह जनवरी में 23 प्रकरण NDPS Act के दर्ज किये गये जिसमें 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 76,14,300रुपये कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किये गये।
2.इसके साथ Excise Act के 23 प्रकरण दर्ज कर इतने हीअभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
और 23 प्रकरण RPGO जूआ अधिनियम के तहत दर्ज किये गये।
3.एरिया डोमिनेशन में भी 173 असामाजिक तत्वों को पकडा गया।
12 स्टेंडिंग वारंटी और 3 ईनामी बदमाश पकडे ।
15आदतन अपराधियों को 110crpc में पाबंद कराया गया।
4.अवैध खनन अभियान में संयुक्त कार्यवाही में 3 JCB, 27 ट्रेक्टर, 13, ट्रक जब्त किये गये और लगभग 1500 टन खनिज जब्त किये गये तथा 21,13,500 रुपये जुर्माना।
यह समस्त कार्यवाही खान विभाग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से कई गयी है। इस अभियान की प्लानिंग और रुपरेखा श्री अवधेश मीना जिला कलक्टर अनूपगढ द्वारा की गयी है।