भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में निम्न सड़के स्वीकृत की गई हे जिसके चलते स्थानीय नागरिकों व् भाजपा कार्यकर्ताओ ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल माननीय दिया कुमारी जी उपमुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया हे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा विकास के नाम पर ही वोट मांगे थे जिसकी सरकार ने शुरुआत कर दी हे आगे भी अनुपगढ सहित प्रदेशभर में विकास की गंगा बहाई जाएगी
शर्मा ने बताया की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह वोट बटोरने हेतु सिर्फ चुनाव नजदीक आने पर ही विकास न कर कार्यकाल के शुरुआत में ही विकास की गंगा बहाकर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया हे की भाजपा सरकार काग्रेस सरकार की तरह वोटहित के लिए नही जनहित के लिए कार्य करती हे
1. 5 एमडी से 3 एमडी होते हुए 1 एमडी मोमेवाला हेड तक दूरी 3 किलोमीटर के लिए, 1करोड़ 5 लाख रूपए 2. 5 / 6 केडब्लूएम मुख्य सड़क से
8 केडब्ल्यूएम तक दूरी 3.5
किलोमीटर, 1 करोड़ 22
लाख 50 हजार रूपए ।
3. 7 के मोड़ से 10 के मोड तक दूरी 1.25 किलोमीटर के लिए 43 लाख 75 हज़ार रूपए
4. 1 ए से 61 जीबी तक दूरी 2.5
किलोमीटर के लिए 85 लाख
रुपए,
5. चक 9 ए से दो पीजीएम सड़क
तक दूरी 1.5 किलोमीटर के
लिए 52 लाख 50 हजार रूपए।
6. अनूपगढ़ 27ए मुख्य सड़क से
26 ए की ओर दूरी 1 किलोमीटर
के लिए 35 लाख रूपए।
7. भारतमाला रोड से राजकीय
महाविद्यालय अनूपगढ़ तक
सीसी एवम नवीनीकरण दूरी 0.5
किलोमीटर के लिए 17 लाख
25 हजार रूपए।
8. घड़साना 6 एसएम सड़क से
6 जीडी _7 जीडी नवीनीकरण दूरी 2.60 किलोमीटर के लिए 39 लाख रूपए स्वीकृति।