अनूपगढ, 27 फरवरी। एडीएम ओपी सहारण ने मंगलवार को जिले की 365 हैड उप तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को काश्तकारों की समस्याओं की प्रभावी सुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुलझाने तथा जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही एडीएम ने खातेदारी व रास्तों से संबंधित विवाद सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यालय की साफ सफाई पुख्ता रखने एवं व्यवस्थाओ में सुधार के लिए निर्देश दिए।

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126
इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल