“अन्ने हथ बटेरा आया तू आ फड़ में होर ल्याया”

विधानसभा चुनाव 2018 राजस्थान में काग्रेस की लहर के चलते अनुपगढ में भी चुनाव के लास्ट समय तक काग्रेस मजबूत थी भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वाहन रेली निकाली गई जिसमे भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी के प्रति सहानुभूति दिखाते हुये व् संतोष बावरी से उमीदों के चलते भारी संख्या में मतदाता रेली में पहुंचे जिससे रेली का रेला बन गया और माहोल पलटा खाते हुये काग्रेस से बीजेपी का बन गया व् भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी काग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदोरा को मात देते हुये भारी मतो से जीत गई इस बार भी अभी तक माहोल काग्रेस का दिखाई दे रहा हे

पंजाबी कहावत“अन्ने हथ बटेरा आया तू आ फड़ में होर ल्याया” की तर्ज पर पिछली बार की तरह  इस बार भी संतोष बावरी ने आज वाहन रेली निकाली भाजपा प्रत्याशी को जिताने हेतु दिनरात महनत कर रहे व्यापर मंडल अध्यक्ष भामाशाह मोहित छाबड़ा पत्रकार बन पूरा दिन फेसबुक पर कवरेज करते दिखाई दिए ताकि माहोल बीजेपी के पक्ष में बनाया जा सके रेली से कितना माहोल बदलता हे और भाजपा को कितना फायदा मिलता हे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो