अनुपगढ-पुलिस ने ब्लाइड मडर का खुलासा करते हुये आरोपी को चोबीस घंटे में गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की दिनाक 29-12-2023 की मध्य रात्रि सुचना मिली थी की गाँव 72 जीबी मोड़ पर दुकान के पास अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी हे तुरंत पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई सभी साक्ष्य जुटाकर चोबीस घंटे में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई व् आरोपी कुलविन्द्र सिंह पुत्र तिलोक सिंह जाती राय सिख निवासी 72 जीबी को गिरफ्तार कर लिया म्रतक सुभाषचंद्र पुत्र श्रवणकुमार जाती जाट निवासी ताजसर फतेहपुर जिला सीकर पिछले आठ माह से 72 जीबी रह रहा था म्र्त्क के घर कुछ दिन पूर्व ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी जिसकी ख़ुशी में म्र्त्क कुछ दिन बाद गाँव जाने वाला था हत्या मामूली बात को लेकर कर दी गई आरोपी दिन में सुभाष की दुकान के आगे मोटरसाइकल खड़ी करना चाहता था सुभाष द्वारा मना करने पर मामूली बोलचाल हो गई जिसके चलते कुलविन्द्र ने लोहे की राड मारकर हत्या कर दी