विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 8 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित

केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को किया जा रहा लाभान्वित

जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति के सम्बंध में ली समीक्षा बैठक

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को जिले में सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
(फोटो सहित)

अनूपगढ, 03 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोेने तक पहुंच रही हैं। आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन एवं शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गुरूवार को जिले के अनूपगढ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 65 जीबी व 72 जीबी, घड़साना की 5 व 8 पीएसडी, रायसिंहनगर की बगीचा व भोमपुरा तथा विजयनगर के 6 अपीड़ी व 15 बीएलडी में शिविर का आयोजन हुआ। सभी शिविरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया। शिविर के दौरान क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित आयोजित शिविरों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अभिनन्दन पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो भी दिए गए। वही योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अपने अनुभव व जीवन में आए बदलाव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा किए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।

जिला कलेक्टर ने ली विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संबन्धित पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती अग्रवाल ने जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने समस्त डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान संबन्धित पोर्टल पर नियमित प्रगति रिपोर्ट संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों के अनुमोदन से नियमित रूप से दर्ज की जानी है जिससे जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके और आपके द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को सफलता प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को शिविर के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समस्त गतिविधिओं की निगरानी, सफल क्रियान्विति एवं संबन्धित पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला नोडल अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बताया कि 4 जनवरी को अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 74 जीबी व 78 जीबी, रायसिंहनगर के नानूवाला व सतझंडा, घड़साना के 4 केपीडी व 10 डिओएल तथा विजयनगर के 48 जीबी व बिलोचिया में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Share:

More Posts

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126

                                 इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल

History Gurudwara budhajohah@SH#EP=125

                                                     इतिहास गुरुद्वारा बुढा जोहड़ गुरुद्वारा बुढा जोहड़  भारत के राजस्थान के श्री गंगानगर   जिले के रायसिंह नगर तहसील में डाबला गाँव

History Gurudwara Alamgir@SH#EP=124

                इतिहास गुरुद्वारा आलमगीर लुधियाना दिशा गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब आलमगीर लुधियाना जिले के आलमगीर गांव में

History Gurudwara Machhiwada@SH#EP=123

                                                               इतिहास गुरुद्वारा  माछीवाड़ा  माछिवाडा भारतीय राज्य पंजाब के लुधियाना जिले में विकासशील शहरों में से एक है । माछीवाड़ा गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े गुरुद्वारा