केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को किया जा रहा लाभान्वित
अनूपगढ, 04 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोेने तक पहुंच रही हैं। आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन एवं शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गुरूवार को जिले के अनूपगढ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 74 जीबी व 78 जीबी, घड़साना की 4 केपीडी व 10 डिओएल, रायसिंहनगर के नानुवाला व सतझण्डा तथा विजयनगर के 48 जीबी व बिलोचिया में शिविर का आयोजन हुआ। सभी शिविरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में धरती करे पुकार के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया। शिविर के दौरान क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित आयोजित शिविरों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अभिनन्दन पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो भी दिए गए। वही योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अपने अनुभव व जीवन में आए बदलाव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा किए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।
शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला नोडल अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को अनूपगढ़ ब्लॉक के 1 एलएसएम एवं 4 केएसएम, घड़साना के 3 केडी व 10 केडी, रायसिंहनगर के 7 पीएस व 10 टीके तथा श्री विजयनगर के ग्राम पंचायत 16 एएस एवं गोमावाली में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।