जनसुनवाई में 25 प्रकरण हुए प्राप्त, मौके पर 22 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अनूपगढ, 04 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई की श्रंखला में गुरुवार को अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 2 पीजीएमबी मे राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से ऑनलाईन ग्राम स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कैम्प प्रभारी तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी द्वारा की गयी जिसमे सरपंच श्रीमती राजबाला सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं परिवादी शामिल हुए। इस दौरान कैम्प जन सुनवाई में कुल 25 प्रकरण प्राप्त हुये जिस मेसे 22 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया व शेष 3 मे 2 जलदाय विभाग व 1 विधुत विभाग को आगामी कार्यवायी के लिए भिजवाये गये। कैम्प प्रभारी राजेंद्र चौधरी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया की माह के प्रथम गुरुवार को होने वाली जन सुनवाई में आप अपने क्षेत्र के समस्याओ को ऑनलाईन माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचा सकते हो जिनका निस्तारण किया जा सके।