नगर परिषद क्षेत्र अनूपगढ़ में शिविर का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
जिला मुख्यालय स्थित महाराजा गंगा सिंह मेला ग्राउंड में शिविर का आयोजन
शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना : जिला कलेक्टर
अनूपगढ, 04 जनवरी। विकसित भारत संकल्प पर यात्रा के तहत नगर परिषद क्षेत्र अनूपगढ़ में शिविर का गुरुवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। मुख्य समारोह महाराजा गंगासिंह मेला ग्राउंड अनूपगढ़ में हुआ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की ओर से जागरूकता वैन का भव्य स्वागत कर रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान, उपसभापति श्री सतपाल मुंजाल, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई एवं पुलिस उप अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आम जन शामिल हुए। कार्यक्रम में जागरूकता वैन के माध्यम से केंद्र सरकार के योजनाओं को प्रदर्शित किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आमजन द्वारा सुना गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा आमजन को विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओ में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वन किया। शिविर में धरती कहे पुकार के तहत संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन को जिला कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने सम्मान प्रतीक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।