मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े

अनूपगढ, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने सभी जिले के जिला अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली सभी परिवेदनाओं को उसी दिन सीएमओ भेज जाए, सीएमओ स्तर से उनकी मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने लगातार श्री अन्नपूर्णा रसोइयों, अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई करना ही मकसद नहीं गई, उनका समाधान करना असली मकसद है। उन्होंने कहा कि सभी कलक्टर और एसडीएम अपने कार्यालय में प्रतिदिन जनसुनवाई और मिलने के समय का अंकन करें। समय अपनी सुविधानुसार रखें परंतु स्वयं के उपलब्ध ना होने पर अपने अधीनस्थ लिंक अधिकारी को जनसुनवाई के लिए पाबंद करें।

इस अवसर पर इस अवसर पर जिले से जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा, एडीएम श्री ओमप्रकाश सहारण, एसपी श्री राजेंद्र कुमार, एडिशनल एसपी श्री रायसिंह बेनीवाल, उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई व डीएसपी श्री रामेश्वर लाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी विषय के माध्यम से जुड़े। इसके अलावा सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी से जुड़े।

Share:

More Posts

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126

                                 इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल

History Gurudwara budhajohah@SH#EP=125

                                                     इतिहास गुरुद्वारा बुढा जोहड़ गुरुद्वारा बुढा जोहड़  भारत के राजस्थान के श्री गंगानगर   जिले के रायसिंह नगर तहसील में डाबला गाँव

History Gurudwara Alamgir@SH#EP=124

                इतिहास गुरुद्वारा आलमगीर लुधियाना दिशा गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब आलमगीर लुधियाना जिले के आलमगीर गांव में

History Gurudwara Machhiwada@SH#EP=123

                                                               इतिहास गुरुद्वारा  माछीवाड़ा  माछिवाडा भारतीय राज्य पंजाब के लुधियाना जिले में विकासशील शहरों में से एक है । माछीवाड़ा गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े गुरुद्वारा