नगर परिषद अनूपगढ द्वारा शहरी क्षेत्र में लगाया गया शिविर
शिविरों में केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को किया जा रहा लाभान्वित
अनूपगढ, 13 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोेने तक पहुंच रही हैं। आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अनूपगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 3 एनडी तथा रायसिंहनगर के करड़वाली में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया और मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं धरती कहे पुकार के सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया।
नगरपरिषद ने लगाया शिविर
इसके अलावा नगर परिषद अनूपगढ़ की ओर से शहरी क्षेत्र में फॉलोअप शिविर लगाया गया। नगरपरिषद द्वारा नंबर 03,04 एवं 05 का शिविर बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जानकारी दी गई। इस कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने आमजन को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप के लाभार्थियों का बीपी व शुगर भी जांचा गया। शिविर में एसडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, सुरेंद्र पूनिया अधिशासी अभियन्ता नगर परिषद एवम वार्ड पार्षद श्रीमती विजेता रानी शामिल हुए। वही 14 जनवरी को वार्ड नंबर 6 व 7 का शिविर राज्य के प्राथमिक विद्यालय संख्या 5 तथा 15 जनवरी को वार्ड नंबर 8, 9 व 10 का शिविर बत्रा धर्मशाला में आयोजित होगा।