अनूपगढ, 24 फरवरी। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने शनिवार शाम अनूपगढ़ सिटी का राउंड लिया और विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। सिटी राउंड के दौरान सार्वजनिक स्थान पर बना एक रैन बसेरा बंद मिलने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रैन बसेरे को अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसी दौरान शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद होने तथा सड़को पर आवारा पशु घूमते पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब अथवा बंद स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए ताकि सड़कों पर अंधेरा न रहे। इसके अलावा उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, सिटी राउंड के दौरान जिला कलेक्टर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां नाइट ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति को जांचते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन