सोना चोरी करने वाली गेंग गिरफ्तार कर चोरी का सोना किया बरामद
पुलिस ने कारवाई करते हुए सोना चोरी करने वाली गेंग को गिरफ्तार कर चोरी किया सोना भी बरामद कर लिया हे आरोपी हरदीप सिंह उर्फ़ बाबा पुत्र अमरजीत सिंह जाती जट सिख निवासी 7 k अनुपगढ व् संदीप पुत्र ब्रजलाल जाती नायक निवासी प्रेमनगर अनुपगढ को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी हे दोनों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी ललित कुमार पुत्र अर्जुनराम जाती नायक निवासी वार्ड न.05 प्रेमनगर अनुपगढ को आज गिरफ्तार कर बाकि के गहने आरोपी ललित की निशानदेही पर केपरी गोल्ड लोन कंपनी अनुपगढ से बरामद कर लिए आरोपी चोरी के गहने गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर लोन ले लेते थे