विकसित भारत संकल्प यात्रा
नगरपरिषद अनूपगढ द्वारा फॉलोअप शिविर का किया गया आयोजन
अनूपगढ, 12 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद क्षेत्र अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 1 व 2 के लिए दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा एवं अधिशासी अभियंता सुरेंद्र पूनिया सहित जन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय कर्मचारी सहित आमजन मौजूद रहे। शिविर में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जानकारी दी गई। साथ ही, आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा आमजन को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप के लाभार्थियों का बीपी व शुगर भी जांचा गया।
विभागीय योजनाओं का संक्षिप्त विवरण
नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से आमजन को मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(पीएम स्वनिधि, स्वयं सहायता समूह व सेप) तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0(शहरी) इत्यादि योजनाओं की जानकारी देकर योजना से वंचित नागरिकों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। आयुक्त श्रीमती शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले गरीब लोगों को उनके कार्य शक्ति के अनुकूल घर प्रदान किए जाते है जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग को लाभान्वित किया जाता है। इसी तरह दीनदयाल अंत्योदय योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10 हजार का बिना ब्याज लोन दिया जाता है। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना में सभी शहरों को कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से जिन घरों में शौचालय नहीं है वहां शौचालय बनाए जाते हैं इसके लिए सरकार की तरफ से प्रति घर 8000 का अनुदान दिया जाता है।
13 व 14 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर
नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी को वार्ड नंबर 3, 4 व 5 के लिए बाबा रामदेव मंदिर तथा 14 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर पांच में वार्ड नंबर 6 व 7 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।