जिप्सम के अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर एवं एसपी ने किया सयुंक्त निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिप्सम फेक्ट्री में रिकॉर्ड उपलब्ध नही होने पर खनन विभाग को कार्रवाई के लिए किया निर्देशित
अनूपगढ, 12 जनवरी। जिप्सम के अवैध खनन की मिली शिकायतो पर जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस, प्रशासनिक एवं खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर एवं एसपी ने घड़साना उपखंड क्षेत्र के गांव धांधू के पास देसली एवं 17 केएचएम क्षेत्र में खनन के अधिकृत भूमि के साथ कृषि और वन विभाग की भूमि पर चल रहे खनन के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी ने जब देसली गांव में स्थित जिप्सम की एक फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो वहां मौके पर फैक्ट्री के स्टाफ इत्यादि का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने पर उपस्थित खनन विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने कहा कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बिना लीज पट्टो के अवैध खनन करने वालो के खिलाफ एसडीएम, तहसीलदार एवं थानाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने तथा कृषि भूमि पर हो रहे खनन को लेकर एसडीएम को रकबाराज करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान घड़साना उपखंड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।