राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
राजकीय बालिका एवं मॉडल विद्यालय में हुआ कार्यक्रम तथा करियर गाइडेंस मेले का आयोजन
स्वामी विवेकानंद पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का किया आह्वन
अनूपगढ, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार बठला ने की। अतिथिगण के रूप में सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति, जिला कोषाधिकारी श्रीमती ज्योति सेतिया, थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड़, सीबीइओ पंकज जांगिड़, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुभाष निर्वाण, डॉ राधाकृष्णन फाउंडेशन के सरंक्षक दर्शन सिंह बराड़ एवं अध्यक्ष रमेश चुघ व एसडीएमसी के सदस्य एवं गण मान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्कृति का कार्यक्रम हुआ जिसमें बालिकाओं की ओर से प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यूटी एंड वैलनेस, रिटेल सहित अन्य प्रकोष्ठों के द्वारा स्टॉल्स का आयोजन किया गया जिनमें रोजगार के उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें सीए रजत चुघ द्वारा बैंकिंग व फाइनेंस के क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंट की करियर की जानकारी साझा की गई। बुक बैंक स्टाल पर करीब 30 युवाओं को बुक बैंक की सदस्यता दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती अनिता जांगिड़ द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह करियर मेले का स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एडीजे डॉ महेंद्र कुमार गोयल द्वारा विधि के बारे में, सुनील बिश्नोई ब्रांच मैनेजर एसबीआई अनूपगढ द्वारा बैंकिंग में भविष्य के बारे मे बताया। कार्यक्रम में सीबीईयो पंकज कुमार जांगिड़ ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने की अपील की। इस दौरान मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण, विष्णु कुमार व्याख्याता, हेमंत गोयल व्याख्याता गणित, श्रीमती अनिता रानी व्याख्याता रसायन आदि विषय विशेषज्ञों ने अपने क्षेत्र के अनुसार अपने अनुभवों के द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा 10 के बाद विभिन संकायों के एवम कक्षा 12 के विभिन्न रोजगार, उद्योग एवम व्यवसाय के विकल्पों के बारे में बताया गया।