“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=06”
गुरुतेग बहादर जी अमृतसर से गुरु का बाग हेतु रवाना हो गये गुरु तेगबहादुर जी का इतिहास जानने हेतु जनचेतना टीम भी गुरु का बाग हेतु रवाना हो गई अमृतसर से गुरु का बाग मात्र बीस किलोमीटर पर सुभायमान हे दिनाक 04-12-2023 को सुबह आठ बजे रवाना होकर नो बजे जनचेतना टीम गुरु का बाग पहुंच गई
गुरुद्वारा साहिब गुरु का बाग के दर्शन कर गुरु का बाग का इतिहास जानने के दोरान जानकारी मिली पास में ही गाँव घुके वाला में गुरु साहब निवास करते थे बिना समय गवांये जनचेतना टीम घुके वाला गाँव में जा पहुंची गाँव का सुनहरा इतिहास सुनकर हमने रात्रि विश्राम घुकेवाला में ही करने का फेसला किया ताकि गुरु तेगबहादुर जी के इतिहास को गहनता से समझा जा सके गाँव वालों ने माता गुजरी लंगर हाल में हमारे लंगर पानी व् ठहरने की उचित व्यवस्था की गई देररात्रि तक गाँव वाले हमारे पास बेठे रहे हमने भी गाँव वालों से गुरु साहब के ज्यादा से ज्यादा इतिहास को समझने का प्रयास किया अगली सुबह जनचेतना टीम गुरु का बाग का भ्रमण करने के उपरांत डेरा बाबा नानक हेतु रवाना हो गई
“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=07”
दिनाक 05-12-2023 को सुबह आठ बजे रवाना होकर पेंतीस किलोमीटर की यात्रा कर तकरीबन दस बजे डेरा बाबा नानक पहुंच गई गुरुद्वारा साहिब प्राचीन कुआ के दर्शन कर गुरुद्वारा साहिब के मुख सेवादार से इतिहास जानने के उपरांत जनचेतना टीम करतारपुर कोरिडोर हेतु रवाना हो गई कोरिडोर रावी नदी जीरों लाईन से पाकिस्तान देखने व् कोरिडोर से गुरुद्वारा करतारपुर के दर्शन कर जनचेतना टीम वापिस डेरा बाबा नानक पहुंची जहा गुरुद्वारा चोला साहिब के दर्शन किए धन धन गुरुनानक देव जी के वंशज बाबा सुखदेव सिंह जी वेदी से मुलाकात की गुरुद्वारा चोला साहिब व् गुरुनानक देव जी का सुनहरा इतिहास जानने के बाद गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में रात्रि विश्राम किया
शेष आगे…………………………………