“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=10”
दिनाक 08-12-2023 को सुबह आठ बजे हमने धर्मशाला में टूरिस्ट गाड़ी ली और चल दिए धर्मशाला का आनद लेने जरिये टूरिस्ट गाड़ी हमने नड्डी डल लेक झील जॉन चर्च भाग्सू नागमंदिर भाग्सू झरना दलाई लाम्बा मंदिर स्टेडियम बार म्मोरिय्न कुनाल पथरी मंदिर टी गार्डन आर्ट एंड म्यूजियम शहीद स्मारक सहित अनेक जगहों के दर्शन किए व् आनद लिया उक्त दर्शनीय स्थलों पर बहुत कुछ देखने व् सिखने को मिला
“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=11”
दिनाक 09-12-2023 को सुबह आठ बजे हम कांगड़ा किला हेतु रवाना हो गये कांगड़ा किले में बहुत सी प्राचीन तस्वीरे देखने की मिली किले में अलग अलग शासन काल की प्राचीन मुद्रा भी मोजूद हे किले का इतिहास जानने पर जानकारी मिली महाराजा रणजीत सिंह सहित अनेक राजाओं ने कांगड़ा किले पर जीत हासिल कर अपना शासन स्थापित किया कांगड़ा किले को गहनता से देख व् प्राचीन तस्वीरे जनचेतना केमरे में केद करने के
उपरांत हम माँ ज्वाला जी हेतु रवाना हो गये माँ ज्वाला जी पहुंचने पर वहा मोजूद दुकान दार ने हमारी स्कूटी पार्क करवाई अपनी दुकान में सुरक्षित जगह पर सामान रखवाया दुकान दार ने हमे गाइड किया व् हमारा भरपूर सहयोग किया यहा तक की हमारे जूते तक सुरक्षित रखवाए ताकि कोई परेशानी नही हो उपरांत हमने माँ ज्वाला जी के दर्शन किया व् इतिहास जाना उपरांत हम आगे के भ्रमण हेतु रवाना हो गये 90 किलोमीटर का सफर तय कर हम शाम छ बजे हमीरपुर पहुंच गये रात्रि विश्राम हमीरपुर में किया
शेष …………………………