कृषि विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान आवंटित लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने हेतु किया निर्देशित
अनूपगढ, 23 जनवरी। कृषि विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अनूपगढ़ डॉ रमेशचंद्र बराला की अध्यक्षता में कृषि विस्तार कार्यालय में जिले के कृषि अधिकारियों की बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। कृषि विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध शत प्रतिशत प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. बराला ने परंपरागत कृषि विकास योजना, नमसा , कांटेदार तारबंदी एवं पाइपलाइन योजना अंतर्गत कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इन योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना में सम्मिलित कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा कर शत प्रतिशत प्रगति निर्धारित समय में अर्जित करें। जिले का प्रथम गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होने के कारण गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की तर्ज पर झांकी तैयार जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु तैयारी की समीक्षा की। सहायक निदेशक कृषि सुरजीत कुमार ने आगामी खरीफ सीजन में कपास फसल पर गुलाबी सुंडी प्रकोप प्रबंधन हेतु 15 फरवरी 2024 से आयोजित ग्राम स्तरीय एक दिवसीय कृषक गोष्ठियों में कृषकों को कृषि खंड श्रीगंगानगर की विभागीय एडवाइजरी अनुसार बुवाई करने , कीट के संक्रमण का प्राथमिक स्तर पर पता लगाने हेतु फेरोमैन ट्रैप के प्रयोग, कपास फसल के अवशेष प्रबंधन, कृषि आयुक्तालय स्तर से कृषि खंड हेतु स्वीकृत बीटी किस्मों की ही बुवाई करने के लिए जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन से नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव प्रदर्शन से वंचित रही ग्राम पंचायत में फॉलोअप यात्रा कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शन करवाने हेतु ड्रोन उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। इसलिए वहां पर ड्रोन से नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव प्रदर्शन करवा कर किसानों को लाभान्वित करे। बैठक में सहायक निदेशक कृषि रामनिवास गोदारा, हरबंस सिंह, कृषि अधिकारी खिंव सिंह, भानु प्रकाश भूरटा, कुलदीप सिंह टीवाना एवं जिले के समस्त सहायक कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।