एडीएम ने निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारीयो का लिया जाएजा
अनूपगढ, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारीया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश सहारण एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने स्टेडियम में हो रही तैयारीयो तथा मॉडल स्कूल में हो रहे पूर्वाभ्यास का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस और आरएसी, एनसीसी, मॉडल स्कूल व राजकीय बालिका विद्यालय अनूपगढ़ द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ, राजकीय बालिका विद्यालय मॉडल स्कूल और शारदा स्कूल के बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास किया गया।