NDPD का आरोपी ज्योति सिंह उर्फ़ राजवीर सिंह पुत्र सतपाल सिंह उर्फ़ बिट्टू जाती कम्बोज सिख निवासी 30 apd अनुपगढ पिछले डेड साल से फरार चल रहा था राजवीर सिंह ने सर्किल स्तर पर वांछित आरोपी टॉप 10 में स्थान हासिल कर लिया था जिसके चलते पुलिस ने गहनता से तलाश शुरू की व् सफलता हासिल करते हुये राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया पुलिस राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही हे

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन