अनुपगढ पुलिस ने खेत में जबरन घुसकर कब्जा करने के आरोप में मुख्य आरोपी करपाल सिंह को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हे आरोपी करपाल सिंह पुत्र बहादर सिंह जाती कम्बोज सिख निवासी 4 k का हे परिवादी राजेश सोनी पुत्र राजेंद्र सोनी ने बताया की चक 5 पी में उनकी 1984 से जमीन खरीद की हुई हे जो लगातार उनके कब्जे में हे करपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ जबरन घुसकर सरसों की खड़ी फसल नस्त कर दी व् खेत में रखा सामान ताला तोडकर चोरी कर लिया पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई