अनुपगढ-बीकानेर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री आदरणीय श्री अर्जुन राम मेघवाल जी को चौथी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर धान मंडी अनूपगढ़ में जिला अनूपगढ़ धानका तोला, पल्लेदार मजदूर संघ के उपाध्यक्ष व नगर परिषद अनूपगढ़ पार्षद श्री मोनू भवनिया ने आदरणीय मंत्री महोदय जी को दूरभाष पर बधाई प्रेषित की, और मोनू भवनिया के नेतृत्व में श्री अर्जुन राम मेघवाल जी व पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी जी के नारे लगाए। इस अवसर पर सरदार रणजीत सिंह भुल्लर जी, सरदार अमृतपाल सिंह भुल्लर जी, मुकेश बसोड़, प्रभु ओड, राजा, विशाल बोस, विक्की नागर शुशील खुंडिया, एवं मजदूर साथी मौजूद रहे।
वही दूसरी और अनुपगढ वासियों में रोष को देखते हुये अर्जुनराम मेघवाल अनुपगढ आने से कतरा रहे हे कई बार अनुपगढ का प्रस्तावित दोरा रद्द कर चुके हे अर्जुनराम मेघवाल को अनुपगढ की जनता तीन बार मोका दे चुकी हे भाजपा सरकार व् अर्जुनराम मेघवाल केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद अनुपगढ वासियों की एक मात्र मांग अनुपगढ से बीकानेर रेल सेवा पूरी नही कर पाए जिसके चलते रेल संघर्ष समिति सहित अनुपगढ वासियों में अर्जुनराम मेघवाल के प्रति भारी रोष दिखाई दे रहा हे जिसके चलते टिकट मिलने के बाद भी अर्जुनराम मेघवाल अनुपगढ आने से कतरा रहे हे तथा अपने कार्यकर्ताओ के जरिये अनुपगढ वासियों को रिझाने का प्रयास कर रहे हे विधानसभा चुनावों में भाजपा से बागी होकर गठित हुई गुबारा पार्टी को भी राजी करने के प्रयास किए जा रहे हेवही अनुपगढ से बीकानेर रेल लाईन सर्वे का भी लोलीपोप दिया जा रहा हे अब देखना होगा अर्जुनराम मेघवाल अनुपगढ की जनता को क्या लोलीपोप देंगे और केसे राजी कर पाएंगे अर्जुनराम मेघवाल द्वारा अनुपगढ के खंडित गढ़ को हेरिटेक पार्क बनाने का वादा किया था कई साल बीत जाने के बाद भी पूरा नही कर पाए