एडीएम ने घड़साना तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण _वसीयत के प्रकरण समय पर निस्तारित नहीं करने पर एडीएम ने जारी किया नोटिस
अनूपगढ, 12 फरवरी। एडीएम श्री ओम प्रकाश सहारण ने सोमवार को घड़साना तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने रास्ता खोलने के संबंध में आए प्रकरण, खातेदारी और नामांतरण से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तहसीलदार तेजपाल पंडा को जनसुनवाई में दर्ज होने वाले प्रकरणों के तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान वसीयत से संबंधित प्रकरणों के समय पर निस्तारित नहीं करने पर एडीएम द्वारा नाराजगी जताते हुए तहसीलदार तथा एओके रेशम सिंह को नोटिस जारी किया गया।