सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज दिनाँक 26.02.2024 को महाविद्यालय परिसर में राजस्थान नशा मुक्त अभियान तथा मतदाता जागरूकता अभियान पर सेमिनार का आयोजन किया गया | इस सेमिनार में महाविद्यालय के विद्यार्थी, समस्त स्टाफ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री पृथ्वीराज एवं श्री दीपक कुमार उपस्थित रहे | राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपाल झोरङ ने सभी विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की | उन्होंने विद्यार्थियों को अधिकाधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री पृथ्वीराज ने बताया कि नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति की निर्धनता तथा विनाश के द्वार खोलता है। इस के कारण परिवार तक टूट रहे हैं। इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परमावश्यक है। सहायक आचार्य मनप्रीत सिंह ने इस दौरान बताया कि इस बुराई को समाप्त करने तथा नशीले पदार्थो से उत्पन्न होने वाली बुराइयों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता का प्रसार-प्रचार करना आवश्यक है| उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान से सम्बन्धित विभिन्न मोबाइल एप्प की भी जानकारी दी | कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थान राज्य को नशा मुक्त करने की तथा मतदाता शपथ ग्रहण की |

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन