अनुपगढ पुलिस ने कारवाई करते हुये चोरी के आरोपी जसकरण सिंह पुत्र जरनेल सिंह जाती मजबी सिख निवासी 87 जीबी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही हे पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया हे आरोपी द्वारा 87 जीबी मुख्य सडक पर स्थित किरयाना की दुकान पर रात के अँधेरे में दीवार तोडकर चोरी की गई थी