पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की अनुपगढ के 27 A चोक पर सिंगारा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह जाती राम गढिया निवासी वार्ड न.15 दशमेश नगर मोड़ मंडी जिला बठिंडा पंजाब एक दुकान के आगे कुर्सी टेबल लगाकर लोगो को जरिये लोटरी कीमती सामान देने का प्रलोभन देकर ठगी कर रहा था लोटरी का लालच देकर काटे गये कूपन की राशि जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हे पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही हे राजेंद्र कुमार ने बताया की इस लोटरी प्रकरण में शामिल स्थानीय नेटवर्क का पता लगाया जाकर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की हे ऐसे लोगो के झांसे में नही आए

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन