अनुपगढ पुलिस ने कारवाई करते हुये अनुपगढ के शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही हे
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की सुनील कुमार एक लडकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनेक लोगों से ठगी कर चूका हे आरोपी ने राज्य सरकार की शुभ शक्ति योजना में किए गये आवेदन का डेटा प्राप्त कर आवेदकों को फोन कर अपने कार्यलय बुलाता था और फ़ाइल् पास करवाने के नाम पर रूपये ठग लेता था आरोपी सुनील कुमार 16 a निवासी हे और 16 a में ही अपना ऑफिस खोल रखा था