जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

जिला कलेक्टर एवं एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू चलाकर साफ–सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

अनूपगढ, 27 जनवरी। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालय में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सभी कार्यालयो में प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक चले सफाई अभियान में कार्यालय अध्यक्षों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों सहित आसपास के क्षेत्र में साफ–सफाई कर श्रमदान किया। इसी अभियान के तहत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर मीणा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के साथ झाड़ू से साफ–सफाई करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया। जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय राजकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियो ने व्यापक स्तर पर श्रमदान करते हुए कार्यालय परिसर में पड़े हुए कचरा, मलबा को एकत्रित कर कचरा संग्रहन वाहनों में डलवाया गया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो