अनुपगढ-जिला कलक्टर के आदेशानुसार तहसीलदार राजेन्द्रसिंह चोधरी ने देररात शहर का निरिक्षण किया निरिक्षण के दोरान अनेक बेसहारा गोवंश शहर में घूमते नजर आए तहसीलदार द्वारा नगर परिषद प्रशासन को पाबंद किया गया हे की बेसहारा गोवंश को गोशाला भिजवाया जाये व् सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाये ज्ञात रहे जिला कलक्टर अवधेश मीणा द्वारा निरिक्षण के दोरान बेसहारा गोवंश को शहर में सडको पर सरेयाम घूमता देख व् शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर देख नगर परिषद प्रशासन को फटकर लगाई व् बेसहारा गोवंश को गोशाला भिजवाने व् सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे वही जिला कलक्टर ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार राजेन्द्रसिंह को निरिक्षण हेतु आदेश जारी किए हे वही दूसरी और नगर परिषद प्रशासन फटकार खाने का आदि हो चूका हे सेंकडो सफाई कर्मी होने व् नरेगा मजदूरों के होने व् टेक्टर ट्रोली लोडर जेसीबी सहित अनेक संसाधन होने के उपरांत सफाई व्यवस्था चोपट हो गई हे तत्कालीन इओ संदीप विश्नोई जनचेतना की तर्ज पर सुबह शाम स्वंय शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर मोके पर मोजूद रहकर शहर की सफाई के साथ साथ शहर के सोंदर्यकरन हेतु हरित बगिया सहित अनेक कार्य किए जिससे नगर पालिका अनुपगढ का देशभर में नाम रोशन हुआ मोजुदा इओ पूजा शर्मा द्वारा हरित बगिया सहित शहर के सोंदर्य करन हेतु चल रहे अन्य कार्यो की और व् सफाई व्यवस्था की और कोई ध्यान नही दिया गया जिससे शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर नजर आने लगे व् जिला कलक्टर से फटकर तक खानी पड़ गई

History of today Thursday 23 may 2024
आज का इतिहास गुरुवार 23 मई 2024 बैसाख शुक्ल पूर्णिमा CHC OPD 8