– जिले की 6 ग्राम पंचायत में पहुंची यात्रा, शिविर आयोजित
– जिला कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया निर्देशित
अनूपगढ, 19 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को जिले के घड़साना ब्लॉक की 19 जीडी एवं 6 एसकेएम, रायसिंहनगर ब्लॉक की 22 पीएस व फौजुवाला तथा श्रीविजयनगर ब्लॉक की 4 जेएसडी एवं 1 एमएसडी आदि ग्राम पंचायतों में पहुंची जहां शिविर आयोजित हुआ। जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने ग्राम पंचायत 6 एसकेएम मे लगे शिविर का निरीक्षण कर आमजन को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों से संवाद किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को योजनाओं में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कर आमजन को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। शिविर के दौरान उज्ज्वला, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं से वंचित आमजन का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
इन योजनाओं का किया जा रहा प्रचार
जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत आयोजित शिविर में आमजन को आयूष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी०एम० प्रणाम एवं नेनो फर्टीलाईजर्स इत्यादि 17 योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान होने वाली गतिविधिया
उक्त सभी शिविरों में जागरूकता वैन द्वारा योजनाओ की जानकारी प्रदर्शित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। इसके अलावा प्रभारी अधिकारियों की ओर से उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत के संदर्भ में सामूहिक शपथ ग्रहण करवाई गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभान्वित लाभार्थीयो ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान लगे मेडिकल कैंप में आमजन के स्वास्थ्य की जांच की गई। वही कृषि विभाग की ओर से किसानों को खेती के संबंध में नई तकनीको की जानकारी देते हुए ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव की तकनीक का डेमो दिया गया।
उज्ज्वला योजना की लाभार्थी शिमला ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
वही ग्राम पंचायत 22 पीएस में आयोजित शिविर में जब महिला शिमला देवी का उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ तो वह काफी उत्साहित नजर आई। लाभार्थी शिमला देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले वह मिट्टी के चूल्हे पर भोजन पकाती थी जिससे उन्हें धुंए सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था और अब उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब गैस कनेक्शन मिलने पर वह गैस चूल्हे पर भोजन पका सकेगी जिससे उन्हें मिट्टी वाले चूल्हे से निकलने वाले धुंए से निजात मिलेगी।
बुधवार को यहा लगेंगे शिविर
जिला नोडल अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत बुधवार को अनूपगढ़ की 12 एच एवं 11 पी घड़साना की 2 जीबी-बी एवं 2 जीएम-बी, रायसिंहनगर की गंगूवाला एवं कीकरवाली आदि ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।