जिला कलेक्टर ने भादवावाला में लगे शिविर का किया उद्दघाटन
अनूपगढ, 18 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत सोमवार को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुआ जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को विभिन्न योजानाओ से लाभान्वित किया गया। अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर एवं 18 पी, रायसिंहनगर की 30 पीएस एवं भादवावाला तथा घड़साना की 12 केएनडी एवं 17 केएनडी में संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया तथा शिविर के माध्यम से जागरूकता वैन द्वारा योजनाओं से सम्बंधित जानकारी एवं उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रदर्शित की गई। उक्त शिविरों में प्रभारी अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिकों को सामूहिक शपथ दिलाई गयी तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर ने भादवावाला में लगे शिविर का किया उद्घाटन
जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत भादवावाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन कर आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविरों में आकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित केंद्र सरकार की 17 योजनाओं का लाभ आमजन उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि संभावित लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच बनाई जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के अनुरूप जन सहभागिता से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ पात्रा एवं संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियो को पौधा वितरित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भारती फुलफकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आमजन मौजूद रहे।
मंगलवार को यहां लगेंगे शिविर
जिला नोडल अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया ने बताया कि मंगलवार को घड़साना की ग्राम पंचायत 19 जीडी व 6 एसकेएम, रायसिंहनगर के 22 पीएस व फौजूवाला तथा श्रीविजयनगर की 4 जेएसडी व 1 एमएसडी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी तथा शिविर का आयोजन होगा।