अनूपगढ, 14 नवम्बर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जाग्रत करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में चलाये जा रहे विशेष स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा अनूपगढ़ के अधीन आने वाले सभी राजकीय कार्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उपखण्ड कार्यालय घड़साना में अनूपगढ़ स्वीप प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी घड़साना अमिता बिश्नोई कि अध्यक्षता में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय में उपस्थित कार्मिकों एवं ग्रामीणों ने शपथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया ।

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126
इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल