अनुपगढ-04 जनवरी नगर परिषद शेत्र अनुपगढ के वार्ड न.35 में अयोध्या से आए पीले चावल घर घर जाकर बांटे गए आमजन से अपील की गई 22 जनवरी को पांच सो साल बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में प्रवेश करेंगे इस पावन मोके पर अपने घरों पर दीप माला व् राम नाम का जाप अवश्य करे इस मोके पर वार्ड नं 35 पार्षद परविंदर सिंह , विकास बंसीवाल , धनराज नायक , सुनील बंसीवाल , रामप्रवेश शर्मा , अशोक कुमार , पूर्ण राम जी बंसीवाल , प्रेम कुमार , मानव जस्सल , धर्मेन्द्र पारीक , रमेश निंमीवाल , सुशील कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई