अनुपगढ-04 जनवरी गांव 4 एल एम में विभिन्न धार्मिक संगठनों के रामसेवकों ने घर-घर जाकर अयोध्या से पहुंचे हुए पीले चावल का वितरण किया तथा राम मंदिर से जुड़े हुए पत्रक वितरित किए तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में 22 जनवरी को ठाकुर जी मंदिर 4 एल एम में पहुंचने का आह्वान किया इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा सुंदरकांड का विशाल आयोजन करवाया जाएगा आज सुबह 11:00 बजे ठाकुर जी मंदिर से कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर को सजाकर उस पर भगवा ध्वज लगाकर भगवान श्री राम के भजनों के साथ प्रत्येक घर तक सम्पर्क किया इस अवसर पर रिटायर्ड थानाधिकारी लुणाराम बावरी,विनोद लिम्बा, पवन पारीक, शंकर टाक, कालुराम सिंहमार, पूनम शर्मा, गौरव टाक, देवाराम बावरी, रूपाराम शर्मा, भैराराम सैन, बेगराज शर्मा, करण नायक, अभिषेक शर्मा, कमलेश बावरी, निर्मल पारीक, बजरंग पारीक, ललित लिम्बा, बजरंग दल घड़साना अध्यक्ष मदन गेदर,अनुज सहारण, हरीश राठौड़, विजय सोलंकी मनोज कुमार चौहान अजय चौहान मोहन लाल राठौड़, चंद्रपाल गेदर, मुकेश पंवार, मालाराम सिंहमार, सत्यनारायण सोलंकी, प्रमोद लोहरा, रोशन पारीक आदि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता तथा संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे

History baba bidhichanad@SH#EP=142
इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से