चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नए विक्रम संवत की शुरुआत होती है। इतिहासकारों की मानें तो इसकी शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी। यह विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है हिंदू नववर्ष के दिन देश भर में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था. इसी दिन से चैत्र नवरात्र शुरू होते है. कई राज्यों में नव वर्ष त्योहार मनाने की परंपरा है

Yamunotri Trip
युमनोत्री केसे पहुंचे देहरादून से युमनोत्री 170 km दुरी पर हे देहरादून से यमुनोत्री जाने के लिए, आप हेलीकॉप्टर,