अनूपगढ, 24 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारन ने शनिवार को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र के गांव 43 जीबी में चल रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मास्टर रोल के हिसाब से मजदूरों की उपस्थिति देखी तथा मजदूरों से जाब कार्ड और उन्हें मिलने वाली मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत किया जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और सभी मजदूर समय से मनरेगा साइट पर पहुंचे।
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई